पड़ोसी देश श्रीलंका में रविवार सुबह हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद मुंबई पुलिस चौकन्नी हो गई है और मुंबई हाई अलर्ट पर है. उपनगरीय स्टेशनों, हवाई अड्डे समेत महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. सार्वजनिक जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस नियंत्रण कक्ष से मुंबई पर नजर रखी जा रही है. लोकसभा चुनाव और श्रीलंका आतंकी हमले के मद्देनजर हर संदिग्ध चीज का बारीकी से मुआयना किया जा रहा है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सादा वर्दी में पुलिस तैनात है. बम निरोधक दस्ता, अपराध शाखा और आतंकवाद निरोधक दस्ता विभिन्न खुफिया एजेंसियों की मदद से सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है. सुरक्षा की विभिन्न इकाइयों से मुंबई पुलिस नियमित तौर पर संपर्क में है. मुंबई पुलिस ने किसी भी प्रकार की अफवाह पर यकीन नहीं करने की अपील की है. साथ ही, वॉट्सऐप एवं सोशल मीडिया पर भी पुलिस की एक खास विंग नजर बनाए हुए है. बता दें कि श्रीलंका में रविवार को आठ धमाके हुए. इनमें 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
वर्ल्ड
लंका में बम धमाकों के बाद हाई अलर्ट पर मुंबई - उपनगरीय स्टेशनों समेत महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा कड़ी