YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 हिमाचल प्रदेश में एक दिन में हुई 12 कोरोना मरीज की मौत, 432 नए केस

 हिमाचल प्रदेश में एक दिन में हुई 12 कोरोना मरीज की मौत, 432 नए केस

शिमला । हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 432 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस 108 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमित के कुल मामले 11692 हो गई। सरकारी बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को कांगड़ा जिले में चार मौतें, मंडी में एक, शिमला में तीन, सोलन में तीन और सिरमौर के एक शख्स की कोरोना ने जान ली है। वहीं, कोरोना वायरस से मंडी के रामनगर के 89 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मृतक की रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा, कांगड़ा में चार संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें अंसोली मटौर 77 वर्षीय शख्स, जयसिंहपुर के 68 वर्षीय और पुराना कांगड़ा के 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। आलमपुर के 77 वर्षीय बुजुर्ग की भी जान गई है। 
वहीं, आईजीएमसी शिमला में दो महिलाओं समेत तीन कोरोना संक्रमितों की मौत रिपोर्ट हुई है। इनमें से एक महिला शिमला और दूसरी नाहन से थी. शिमला के नजदीक रझाणा की 42 वर्षीय महिला को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन महिला की पहले ही मौत हो गई। वहीं, हिमाचल प्रदेश में आए 432 नए मामलों में से मंडी में 70, बिलासपुर 30, ऊना 82, कुल्लू 17, कांगड़ा 24, सिरमौर 67, सोलन 41, हमीरपुर 09, चंबा 14 और शिमला में 69 मामले आए हैं. प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 11622 पहुंच गया है। बता दें कि वर्तमान में राज्य में 4430 सक्रिय मामले हैं और अब तक 7054 मरीज ठीक हो चुके हैं।
 

Related Posts