न्यूजीलैंड की विकेटकीपर-बल्लेबाज बनार्डाइन बेज़ाइडनहौट चोट के कारण भारत के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। बनार्डाइन की जगह स्पिनर एना पैटरसन को टीम में शामिल किया गया है। बेज़ाइडनहौट को पिछले टी-20 मैच से पहले प्रशिक्षण के दौरान चोट लगी थी। न्यूजीलैंड की मुख्य कोच हेडी टिफन ने कहा, "चोट की वजह से किसी खिलाड़ी को बाहर जाते देख आपको अच्छा नहीं लगता और बनार्डाइन के बाहर जाने से भी मुझे बुरा महसूस हुआ पर यह खेल का ही एक हिस्सा है। हम उम्मीद करते हैं कि वह शीघ्र ठीक होकर वापसी करेगी। पैटरसन ने एकदिवसीय सीरीज की दो पारियों में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए है। टिफन ने कहा, "एना टीम में अपना अनुभव और बल्ले एवं गेंद के साथ अधिक विकल्प लेकर आएंगी। वह वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा थी और टीम में फिट बैठेंगी।"