YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने की पहल का समर्थन करेंगी रिचा चड्ढा

हथकरघा बुनकरों को बढ़ावा देने की पहल का समर्थन करेंगी रिचा चड्ढा

देश के हथकरघा बुनकर को बढ़ावा देने के लिए अभिनेत्री रिचा चड्ढा एक अनोखी पहल का समर्थन करने जा रही हैं। इसके लिए वह एक कॉफी टेबल बुक में दिखेंगी। इस किताब को निधि जैन तैयार करेंगी, जिसमें पूरे भारत के हथकरघा कारीगरों के काम के बारे में बताया जाएगा। इसके साथ ही इस किताब में समाज सेवा, राजनीति और मनोरंजन जगत सहित हर क्षेत्र से जुड़ी सफल महिलाओं के बारे में भी बताया जाएगा। चड्ढा ने बताया कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में बुनाई के लिए कई असाधारण परंपराएं हैं। दक्षिण भारत में जहां एक तरफ हाथ से चित्रकारी की गई सुंदर साड़ियां है, तो वहीं उत्तर की अद्भुत बनारस की बनाई है। उन्होंने बताया कि वह इस किताब जुड़कर बेहद खुश हैं, क्योंकि यह एक महान कार्य से जुड़ा है। रिचा ने कहा कि इससे हमारे देश की विरासत और अद्भुत परंपरा और कलात्मकता के प्रति युवाओं की जिज्ञासा बढ़ेंगी और वह इससे जुड़ेंगे।

Related Posts