ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म भारत लगातार खबरों में बनी हुई है। बीते 3 दिनों से फिल्म से जुड़े रोज नए पोस्टर लॉन्च किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में सलमान खान के ग्रे लुक और डिस्को अवतार के बाद अब एक और पोस्टर सामने आया है। इस नए पोस्टर में सलमान खान नेवी ऑफिसर के गेटअप में दिख रहे हैं, तो वहीं कटरीना भी पोस्टर में दिखाई दी। इतना ही नहीं पोस्टर पर साल 1985 भी लिखा हुआ है। बता दें कि इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी अहम रोल नजर आएंगी। भारत का पोस्टर पोस्ट करते हुए सलमान खान ने लिखा- देश की मिट्टी, मेरा देश, भारत को सलाम। पोस्टर को देखकर लगता है कि यह फिल्म देश भक्ति का जोरदार धमाका करने के लिए तैयार है। इस पोस्टर से पहले सलमान ने कैटरीना के साथ एक और पोस्टर रिलीज किया था, जिस पर लिखा था, फिर हमारी जिंदगी में आई मैडम सर। बता दें कि फिल्म भारत साउथ कोरियन मूवी ओड टू माय फादर का हिंदी रिमेक है। फिल्म ओड टू माय फादर में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े पर्दे पर पेश किया गया था। ऐसा ही कुछ फिल्म भारत में भी किया जाएगा, जिसमें सलमान खान के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।