मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट के साथ खुला है। बैंक शेयरों में आई कमजोरी से सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आये हैं। इसके साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखने को मिली है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.84 फीसदी की कमजोरी के साथ 15253.15 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की कमजोरी के साथ 14924.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड (कच्चे तेल) में आई तेजी से तेल और गैस शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गयी है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 2 फीसदी की कमी के साथ कारोबार कर रहा है। इसी के साथ ही बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 290 अंक करीब 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 38850 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 95 अंक करीब 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 11660 के नीचे कारोबार कर रहा है।
बैंक शेयरों के गिरने से बैंक निफ्टी में मायूसी दिख रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.03 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है जबकि निजी बैंक इंडेक्स 1.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंक शेयरों में कमजोरी के चलते बैंक निफ्टी 0.96 फीसदी की कमजोरी के साथ 29932.55 के स्तर पर नजर आ रहा है।आईटी के अलावा निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में हैं। निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 1.14 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.50 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.55 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.52 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2.07 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। एनबीएफसी और दूसरे वित्तीय शेयरों पर भी दबाव देखने को मिल रहा है। कारोबार में आईटी को छोड़कर हर जगह दबाव दिख रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.45 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
इकॉनमी
शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला