YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

वायुसेना ने डिफ्यूज किया कोलंबो एयरपोर्ट के पास मिला जिंदा बम, अब तक 24 लोग गिरफ्तार

वायुसेना ने डिफ्यूज किया कोलंबो एयरपोर्ट के पास मिला जिंदा बम, अब तक 24 लोग गिरफ्तार

श्रीलंका में कोलंबो के मुख्य हवाईअड्डे के पास से एक और जिंदा बम बरामद किया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि श्रीलंका एयर फोर्स ने इस बम को सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया है। ज्ञात हो कि रविवार को ईस्टर के मौके पर हुए 8 सिलसिलेवार बम धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने धमाकों के सिलसिले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की पहचान अब तक उजागर नहीं की है। 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर शाम पुलिस को मुख्य टर्मिनल जाने वाली सड़क के पास 'होम मेड' पाइप बम मिला है। सूत्रों ने बताया कि यह होम मेड बम था, जिसे पाइप में रखा गया था। एयरफोर्स के प्रवक्ता कैप्टन गिहान सेनेविरतने ने कहा शुरुआती तौर पर कहा जा सकता है कि स्थानीय तौर पर बने आईईडी से निर्मित है। उन्होंने बताया यह 6 फुट लंबा पाइप था, जिसे अब निकाल दिया गया है। श्रीलंका में रविवार सुबह और दोपहर को हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई चौकसी के कारण इस बम को फटने से पहले ही डिफ्यूज कर दिया गया है। 
रविवार को हुए आठ धमाकों में चर्चों और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया है, जिसमें दर्जनों विदेशी नागरिकों समेत 215 लोग मारे गए हैं। श्रीलंका की उड़ानों में धमकों के बाद बाधा आ रही है, लेकिन वहां के राष्ट्रीय विमानन सेवा श्रीलंकन एयरलाइन्स ने यात्रियों से कहा है कि वे प्रस्थान समय से कम से कम 4 घंटे पहले पहुंचे, क्योंकि बांदरानाइक एयरपोर्ट पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। श्रीलंका में गृहयुद्ध के बाद पिछले एक दशक में यह सबसे खतरनाक हमला था। श्रीलंका के गृहयुद्ध में करीब 1 लाख लोग मारे गए थे। 

Related Posts