नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मंगलवार को सीबीआई और एम्स की टीम के बीच एक अहम मुलाकात होने वाली है। इस बैठक में सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े जांच के ब्यौरे पर दोनों टीमें चर्चा करेंगी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के दौरान सीबीआई और सीएफएसएल की एसआईटी की रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद एम्स मेडिकल बोर्ड अपने अंतिम निष्कर्ष को साझा करेगा कि क्या अभिनेता की सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कोई सच छिपाया जा रहा है। इसके बाद सीबीआई अगली कार्रवाई के बारे में फैसला करेगी
गौरतलब है कि 6 अगस्त को सुशांत की मौत के मामले को संभालने के बाद सीबीआई की टीम ने एम्स की फोरेंसिक टीम में क्राइम सीन रिक्रिएशन द्वारा तैयार की गई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने और संघीय एजेंसी का मार्गदर्शन करने के लिए अपनी भूमिका निभाई थी। डॉ. सुधीर गुप्ता की अगुआई वाली एम्स की फोरेंसिक टीम ने एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया और टीम ने सुशांत के बांद्रा फ्लैट का दौरा किया और क्राइम सीन को भी रीक्रिएट किया।
मामले में अब तक क्या-क्या हुआ:
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिवंगत अभिनेता की मौत की सीबीआई से जांच कराने की इजाजत मिलने के एक दिन बाद सीबीआई की टीम फोरेंसिक टीम के साथ मुंबई गई थी। यह टीम लगभग एक महीने तक मुंबई में रही। सीबीआई की टीम ने मुंबई में रहने के दौरान सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोमिक, पिता इंद्रजीत, उसके घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, पूर्व सेलिब्रिटी मैनेजर श्रुति मोदी, प्रतिभा प्रबंधक जया साहा, व्यक्तिगत स्टाफ नीरज सिंह, केशव बच्चन, दीपेश सावंत और कई अन्य के बयान दर्ज किए। सीबीआई की टीम ने मुंबई में सुशांत की बहन मीतू सिंह, और उनके पिता के के सिंह और बड़ी बहन रानी सिंह का भी बयान दर्ज किया। सीबीआई के अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी सुशांत की मौत की जांच कर रहे हैं। एनसीबी ने ड्रग से जुड़े मामले में रिया, शौविक, मिरांडा, सावंत और कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है।