नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय डीयू से संबद्ध दिल्ली सरकार वित्त पोषित कॉलेजों के वेतन के लिए दिल्ली सरकार ने मंगलवार को फंड जारी कर दिया है जिसके तहत 6 कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मियों के वेतन के लिए 32.10 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। यह सभी वह कॉलेज हैं, जिनका विशेष ऑडिट नहीं कराया गया है। दिल्ली सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक जिन कॉलेजों को फंड जारी किया गया है, उन सभी कॉलेजों ने वेतन राशि जारी करने के लिए दिल्ली सरकार को आवेदन किया था। जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने वेतन जारी करने के आवेदन को मंजूरी देते हुए फंड जारी करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके तहत इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंस को 4 करोड़ रुपए वेतन के लिए जारी किए गए हैं। वहीं आचार्य नरेन्द्र देव कॉलेज को 6.80 करोड़ रुपए, शहीद राज गुरू कॉलेज को 4.65 करोड़ रुपए, महाराजा अग्रसेन कॉलेज को 5.80 करोड़ रुपए, डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज को 6.35 करोड़ रुपए और भास्कराचार्य कॉलेज को 4.50 करोड़ रुपए वेतन मद में जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि डीयू से संबद्ध दिल्ली सरकार वित्त पोषित 12 कॉलेजों का फंड विवाद पिछले कई वर्षों से जारी है। जिसके तहत पिछले पांच महीनों से इन कॉलेजों के शिक्षक व कर्मी वेतन ना मिलने को लेकर आंदोलित हैं। वहीं, दिल्ली सरकार का कहना है कि पिछले पांच सालों में सरकार ने बजट में 70 प्रतिशत बजट की वृद्धि की है। कॉलेजों का कहना है कि सरकार की तरफ से पर्याप्त फंड जारी ना होने की वजह से वेतन संकट बना हुआ है। तो वहीं दिल्ली सरकार कॉलेज प्रशासन पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा चुकी है।
रीजनल नार्थ
डीयू के 6 कॉलेजों में वेतन के लिए जारी किया 32.10 करोड़ रुपए का फंड