सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने कहा है कि उनकी नजरें फ्रेंच ओपन टेनिस में जीत पर लगी हैं। ऐसे में जोकोविच मोंटेकार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार से निराश नहीं हैं। मोंटेकार्लो में विश्व के इस नंबर एक खिलाड़ी को रूस के दानिल मेदवेदेव ने 6-3, 4-6, 6-2 से हराया था। जोकोविच ने यहां दो बार खिताब जीता है। जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन जीतने के बाद 15 बार के खिताब विजेता जोकोविच पिछले कुछ समय से लगातार खराब दौर से गुजर रहे हैं और एक भी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच पाय हैं। मोंटेकार्लो में भी यह सिलसिल नहीं टूटा ऐसे में जोकोविच ने प्रशंसकों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा, ‘‘फ्रेंच ओपन क्ले पर असली लक्ष्य है। मुझे इस टूर्नामेंट से पहले अपने खेल के शीर्ष पर पहुंचने की उम्मीदें हैं।’’