टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ऑलराउंडर विजय शंकर के बचाव में सामने आये हैं। कोहली का कहना है कि हमने कई चीजों को आजमा कर देख। कुछ ऐसे संयोजन भी थे जिसे हमने आजमाकर देखा। अंततः जब विजय टीम में आया तो वह तीनों चीज कर सकता था। वह गेंदबाजी कर सकता है, फिल्डिंग कर सकता है और समय आने पर बल्लेबाजी भी कर सकता है। विराट ने कहा, ‘वह एक उपयुक्त बल्लेबाज है। इससे हमें एक विकल्प मिल जाता है। इन सालों में अन्य टीमों में जिस तरह का संतुलन है वैसा हमारी टीम में क्यों नहीं होना चाहिए। इस दृष्टिकोण से हम सब विजय शंकर पर सहमत थे।’ , इससे पहले सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने कहा कि था नंबर 4 के लिए केएल राहुल, दिनेश कार्तिक के साथ विजय पहली पसंद होंगे। वहीं कई दिग्गजों का मानना है कि विजय शंकर को अनुभव नहीं है और चौथे स्थान पर सबसे बेहतर खिलाड़ी बल्लेबाज अंबाती रायूडू ही थे। वहीं कोहली ने नंबर 5 पर अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी पर ही भरोसा जताया है हालांकि, वाइस कैप्टन रोहित शर्मा का मानना है कि धोनी को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना चाहिये।