YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

केकेआर ने कठिन हालातों में साथ दिया : रसेल

केकेआर ने कठिन हालातों में साथ दिया : रसेल

आईपीएल के 12 वें सत्र में अपने शानदार प्रदर्शन से छाये केकेआर के आंद्रे रसेल ने अपनी टीम को कई मैचों में शानदार जीत दिलाई है। वहीं एक समय ऐसा भी रहा है जब उन्हें कठिन हालातों से गुजरना पड़ा था। साल 2017 में रसेल को डोपिंग मामले में एक साल के लिए बाहर कर दिया गया था लेकिन केकेआर ने उन्हें अपने साथ बनाये रखा था। रसेल ने कहा कि कठिन समय में केकेआर ने ही उन्हें सहारा दिया था। रसेल ने कहा कि तब केकेआर सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा था कि आप हमारे साथ ही रहेंगे। रसेल ने इस सत्र में अभी तक 74 से ज्यादा की औसत और 220 से अधिक की स्ट्राइक रेट से नौ मैचों में 377 रन बनाए हैं। पदार्पण के बाद से ही यह साल रसेल के लिए काफी अच्छा रहा है। रसेल ने कहा कि वह टीम का यह अहसान नहीं भूलेंगे और आगे भी टीम में बने रहेंगे। 

Related Posts