YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी यूपी में चार साल में नहीं हो पाई 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती -टीचर कोर्ट कचहरी से लेकर मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रपति तक को लेटर लिख कर लगा चुके हैं गुहार

हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी यूपी में चार साल में नहीं हो पाई 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती -टीचर कोर्ट कचहरी से लेकर मुख्यमंत्री तथा राष्ट्रपति तक को लेटर लिख कर लगा चुके हैं गुहार

लखनऊ  15 दिसंबर, 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली गई। ये भर्ती 12460 सहायक अध्यापक और 4000 उर्दू शिक्षकों के लिए निकाली गई थी। फॉर्म भर दिया गया। मेरिट भी बन गई। 22 मार्च, 2017 से काउंसलिंग भी शुरू हो गई। इसी बीच उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आती है। नई सरकार इस भर्ती को अगले आदेश तक के लिए रोक देती है। साढ़े तीन साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। अब तक ये भर्ती वहीं पर रुकी है।
 2017 के विधानसभा चुनाव में भर्तियों में धांधली का मुद्दा प्रमुख था। यही वजह थी कि नई सरकार ने आते ही सारी भर्तियों पर समीक्षा के नाम पर रोक लगा दी। जब दो महीने तक भर्ती प्रक्रिया से रोक नहीं हटाई गई तो 4000 उर्दू शिक्षक भर्ती में शामिल अभ्यर्थी मई 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास और जुलाई में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के पास गए और भर्ती को शुरू करने की मांग की। अंत में भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट की शरण ली। 12 अप्रैल, 2018 को हाईकोर्ट ने सरकार को 2 महीने के भीतर भर्ती को पूरा करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार ने उर्दू शिक्षकों की भर्ती में दिलचस्पी नहीं दिखाई। जबकि 12460 सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया। 10 अगस्त, 2018 को कोर्ट ने अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके बाद 18 अगस्त, 2018 को सरकार ने एक लेटर जारी कर 4000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती को निरस्त कर दिया। इस लेटर में कहा गया, इस समय सरकारी प्राइमरी स्कूलों में मानक से बहुत अधिक संख्या में उर्दू शिक्षक कार्यरत हैं। जिसकी वजह से अब और उर्दू शिक्षकों की आवश्यकता नहीं है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीचर कोर्ट कचहरी से लेकर नेताओं तक के चक्कर काट रहे हैं। सोशल मीडिया पर कैम्पेन चला रहे हैं। मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक को लेटर लिखकर भर्ती पूरी करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन सरकार टस से मस नहीं हो रही।
 

Related Posts