नई दिल्ली । दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3834 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,623 हो गई. राजधानी में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2000 के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे में 36 और मरीजों की मौत होने से यहां मरने वालों की संख्या 5123 हो गयी है जो चीन की कोरोना मौतों से ज्यादा है . राहत की बात यह रही कि पिछले 24 घंटे में 3509 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,24,375 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में संक्रमण दर 6.48 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट- 86.09 फीसदी. सक्रिय मरीज़ों की दर 11.94 फीसदी और कोरोना मृत्यु दर 1.97 फीसदी है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 31,125 है.
रीजनल नार्थ
दिल्ली में चीन से ज्यादा कोरोना मौतें