नई दिल्ली । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोरोना के साथ-साथ डेंगू भी हो गया है। उनके प्लेटलेट्स लगातार गिर रहे हैं। वह बुधवार को बुखार और गिरते ऑक्सीजन स्तर के बाद एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हुए थे। मनीष सिसोदिया 14 सितंबर से कोरोना पॉजिटिव हैं।
उन्होंने खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उपमुख्यमंत्री ने बताया था कि हल्का बुखार होने के बाद उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था।
इससे पहले जून में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को संक्रमण हुआ था। जैन को कोविड संक्रमण से तबीयत बिगड़ जाने के बाद साकेत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में सत्येंद्र जैन की प्लाज्मा थैरपी हुई थी।
रीजनल नार्थ
कोरोना के साथ-साथ डेंगू भी हुआ मनीष सिसोदिया को