मुम्बई । बॉम्बे हाईकोर्ट अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत याचिका पर आने वाले मंगलवार को सुनवाई करेगा। दोनों को इस महीने की शुरुआत में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। वे 6 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन भारी बारिश के चलते कोर्ट की छुट्टी हो गई थी। सुशांत सिंह राजपूत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच कर रहे नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया को 9 सितंबर को गिरफ्तार किया था। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने मंगलवार को रिया की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया था।
रिया पिछले दो हफ्तों से मुंबई के भायखला जेल में हैं। उन्होंने अपनी दूसरी जमानत याचिका में एनसीबी पर अपने खिलाफ विच-हंट चलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि 'अंतरराष्ट्रीय मामलों की जांच करने वाली' तीन केंद्रीय एजेंसियों ने उनके खिलाफ जांच की है, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है। बता दें कि एनसीबी ने कोर्ट में रिया के खिलाफ दाखिल किए गए अपने हलफनामे में कहा था कि 'रिया एक ड्रग सिंडिकेट की एक्टिव सदस्य हैं।'
लीगल
रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक की जमानत याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह