YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

क्रिकेटर  डीन जोन्स का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन 

क्रिकेटर  डीन जोन्स का मुंबई में हार्ट अटैक से निधन 


मुंबई । ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन डीन क्रिकेटर जोन्स का 59 साल की उम्र में मुंबई में हार्ट अटैक के कारण निधन हो। यह संयोग ही है कि जिस ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर को दुनिया भर में पहचान भारत दौरे से मिली, उसकी मौत भी इसी देश में हुई। आईपीएल के दौरान डीन जोन्स मु्ंबई में रहकर कमेंट्री कर रहे थे। हाल के समय में सोशल मीडिया पर भी जोन्स काफी एक्टिव रहे थे।
ऑस्टेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने यह जानकारी साझा की है। डीन जोंस की गिनती ऑस्‍ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटरों और धाकड़ फील्‍डर के रूप में होती थी। उन्‍होंने 52 टेस्‍ट, 164 वनडे इंटरनेशनल मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया का प्रतिनिधित्‍व किया। टेस्‍ट में 216 और वनडे मैचों में 145 रन डीन जोंस का सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा। रनिंग विटवीन विकेट में वे बेहद कुशल माने जाते थे  और तेजी से सिंगल-डबल लेकर स्‍टाइक रोटेट करते रहते थे।
उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 46.55 के औसत से 3631 रन बनाए जिसमें 11 शतक और 14 अर्धशतक शामिल थे। वनडे इंटरनेशलन में जोंस ने 44.61 के शानदार औसत से 6068 रन बनाए जिसमें सात शतक और 46 अर्धशतक हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में जोंस ने 34 और वनडे में 54 कैच पकड़े। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट की बात करें तो 245 प्रथम श्रेणी मैचों में डीन ने 19188 रन बनाए, नाबाद 324 रन फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा।
जोंस ने टेस्‍ट क्रिकेट में दो दोहरे शतक बनाए जिसमें भारत के खिलाफ चेन्‍नई (तब का मद्रास) में वर्ष 1986 में खेली गई 210 रन की पारी शामिल है।
डीन जोंस की अचानक मौत की खबर से क्रिकेट की दुनिया सकते में है। जोंस के निधन के बाद सोशल मीडिया पर दिग्गजों से लेकर क्रिकेट फैंस ने दुख जताया है।  मुरली कार्तिक ने ट्वीट करते किया, 'यह बहुत हैरानी भरा है। इस साल कुछ अच्छा सुनने को मिल ही नहीं रहा।  जोंस आपको सदगति प्राप्त हो। काफी दुख देने वाली खबर है।'
डीन जोंस के साथ आईपीएल में कमेंट्री कर रहे इरफान पठान ट्वीट करते हुए लिखा, 'अपने साथी कमेंटेटर डीन जोंस की मौत की खबर से हैरान और दुखी हूं। वह सुबह तक ठीक थे। दो दिन पहले ही मैंने उनके बेटों से वीडियो कॉल पर बात की थी। सब कुछ सही था। मैं भरोसा नहीं कर पा रहा हूं।'
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने डीन जोंस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अब तक भरोसा नहीं हो रहा है कि डीन जोंस नहीं रहे। वह मेरे पसंदीदा कमेंटेटर्स में थे। मेरे कई खास मुकाम के दौरान उन्होंने कमेंट्री की। हम उन्हें याद करेंगे।'
शिखर धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'काफी दुखद खबर, भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। भगवान डीन जोंस के परिवार को ऐसा दुख झेलने की हिम्मत दें।'

Related Posts