कोई भी इंसान जन्म से महान नहीं पैदा होता हैं। वह अपने नेक कर्मों से महान बनता है और दुनिया उसके नेक कर्मों के चलते ही सदैव याद करती है। इसी कारण इंसान अपनी कर्मठता से पहचान बनाता है और अपना नाम इस संसार में छोड़ जाता है।
श्रीकृष्ण गौशाला समिति खाजूवाला के अध्यक्ष ठा. अजीत सिंह पडि़हार ने कही। वे रविवार को श्री कृष्ण मंदिर में भामाशाह गणेश सोनी परिवार की ओर से आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि ओम शास्त्री ने कहा कि गरीबों व भूखों को खाना खिलाना व प्यासों को पानी पिलाना बहुत नेकी का काम है। इसे बड़ा काम दुनिया में कोई नहीं हैं। समाजसेवी मोहित सोनी ने बताया कि श्री कृष्ण गौशाला परिसर में कुल 5 लाख रुपए की लागत से प्याऊ, श्रीकृष्ण मंदिर का मुख्य द्वार, श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, चबूतरा एवं पार्क का निर्माण गणेश गढिय़ा सोनी परिवार के प्रभुदयाल सोनी ने अपने दादा स्व. सेठ अमरचंद सोनी व दादीजी स्व. दाखा देवी की याद में निर्माण करवाया है।
वर्ल्ड
श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति व मुख्यद्वार का लोकार्पण