नई दिल्ली । सुदर्शन टीवी मामले के खिलाफ याचिका पर सुनवाई को लेकर कांग्रेस के दो प्रवक्ताओं की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर मामले की जांच करने की मांग की है। दिवंगत कांग्रेस नेता राजीव त्यागी और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नियां है। बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा की पत्नी कोटा नीलिमा और दिवंगत प्रवक्ता राजीव त्यागी की पत्नी संगीता त्यागी ने सुप्रीम कोर्ट से कुछ न्यूज एंकरों और हेट स्पीच के पैडलरों को बोलने की आजादी का लाभ नहीं देने की मांग की है। उनके मुताबिक कुछ न्यूज एंकर अपने शो के जरिए नफरत फैलाने की कोशिश करते हैं, इन्हें विचार अभिव्यक्ति की आजादी का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए। हाल ही में एक टीवी डिबेट में हिस्सा लेने के बाद राजीव त्यागी को दिल का दौरा पड़ गया था,जिससे उनकी मौत हो गई थी। इस देखकर अब उनकी पत्नी संगीता त्यागी और पवन खेड़ा की पत्नी कोटा निलिमा ने मामले में हस्तक्षेप कर याचिका में 4 टॉप न्यूज एकंरों के शो पर आरोप लगया है। आरोप है कि इन 4 न्यूज एकंरों के शो ज्यादातर सांप्रदायिक फैलाते हैं, और सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थन करते हैं।
नीलिमा और संगीता त्यागी ने अधिवक्ता सुनील फर्नांडीस के माध्यम से संयुक्त रूप से एक आवेदन दिया है जिसमें उन्होंने देश के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को नाजी जर्मनी से तुलना कर याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की है। बता दें कि कांग्रेस के दो प्रवक्ताओं की पत्नी ने याचिका में कहा है कि ये न्यूज एकंर आमतौर पर अपने चैनल पर 'अतिथियों को बुलाकर उनपर चिल्लाते हुए आक्रामक हो जाते है। नीलिमा और त्यागी ने कहा, "एंकर लगातार विरोध करते हैं और विपक्षी आवाज को रोकते हैं और अतिथि को म्यूट कर देते है। इस प्रकार, दर्शक अतिथि को बोलता हुआ देख सकता है, लेकिन उस एक 'पैंटोमाइम' की तरह सुनने में असमर्थ हो जाता है। वहीं कोर्ट में एक और महिला याचिकाकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर ने कहा कि स्वतंत्र भाषण, अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत स्वतंत्रता की गारंटी के अलावा, अनुच्छेद 21 के मुताबिक किश्वर ने अपने वकील रवि शर्मा के माध्यम से कहा कि किसी भी भाषण की निंदा नहीं की जा सकती है या कानून के तहत निर्धारित कार्यवाही या प्रक्रिया के साथ 'घृणास्पद भाषण' कहा जा सकता है।
लीगल
सुदर्शन टीवी मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं दो कांग्रेस नेताओं की पत्नियां 4 न्यूज एकंर पर लगाया आरोप