YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला स्थगित की

 आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला स्थगित की

मेलबर्न । क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने कोविड-19 के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए कार्यक्रम निर्धारण की जटिलता का हवाला देकर शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला स्थगित कर दी। आस्ट्रेलिया को इस साल नवंबर में पर्थ में अफगानिस्तान की मेजबानी करनी थी जबकि न्यूजीलैंड टीम को जनवरी 2021 में आना था लेकिन दोनों को ही अगले साल (2021-22) गर्मियों के सत्र तक स्थगित कर दिया गया है। कोविड-19 के कारण टी20 विश्व कप को भी स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा जिसकी मेजबानी आस्ट्रेलिया को इस साल करनी थी। सीए के अंतरिम मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने कहा,क्रिकेट आस्ट्रेलिया अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ उस समय में मैच आयोजित करना चाहता हैं, जब कोविड-19 के चलते पांबदियां थोड़ी कम हो जाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग 10 नवंबर को खत्म होगी और कई आस्ट्रेलियाई व अफगानिस्तानी खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में चल रही लीग में खेल रहे हैं और उन्हें आस्ट्रेलिया में पहुंचने के बाद दो हफ्ते के अनिवार्य पृथकवास को पूरा करने में परेशानियों का सामना करना होगा। सीए के अनुसार, हमने इन गर्मियों में ही श्रृंखला कराने का पूरा प्रयत्न किया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय यात्रा और पृथकवास पांबदियों को देखकर सभी पक्ष श्रृंखला को बाद की तारीख में आयोजित करने की जरूरत पर राजी हुए है। हालांकि हॉकले ने पुष्टि की कि कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम के निर्धारित दौरे को कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा,सीए भारतीय पुरूष टीम का इन गर्मियों में पूर्ण दौरे पर स्वागत के लिये तैयार है जो सभी तीनों प्रारूप में दिलचस्प मुकाबला होगा। ’’ भारतीय टीम को इस दौरे पर चार टेस्ट मैचों और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। 
 

Related Posts