शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, प्रथम आश्वनि शुक्लपक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे, शुक्रोदय, पूर्व तिथि, एकादशी, रविवासरे, श्रवण नक्षत्रे, शुक्र योगे, वणिक करणे, मकर की चंद्रमा, भद्रा सुबह 9/20 तक एकादशी क्रत द्विपुस्कर योग रा.7/10 तक हस्ते रवि तथापि दक्षिण दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य बुद्धिमान चपल चतुर चंचल तथा स्वाभिमानी उत्तम वृत्ति वाला योगी भोगी तथा धनी सुखी बनेगा।
मेष- स्वजनों व मित्रों से वाद विवादों कार्यवाही, क्षेत्रों में अड़चनें अवश्य आयेंगी ।
वृष- आय-व्यय की प्राप्ति, अनेक सुखों का योग, उच्च वर्ग की विद्या प्राप्त होगी।
मिथुन- अनेक तरह की समास्याएँ, मानसिक एवं व्यावसायिक रुकावट अवश्य बनेंगी।
कर्क- नवीन कार्य में सफलता, शारीरिक कष्टों से छुटकारा अवश्य मिलेगा।
सिंह- सतसंग एवं स्वाध्याय लाभ होगा, विभागीय कार्य, स्वास्थ पर ध्यान देवें।
कन्या- कार्य व्यवसाय में अर्थलाभ होगा, विभागीय कार्य एवं स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
तुला- धन प्राप्ति का योग हैं, भाग्य साथ देगा, आपको स्वास्थ पर ध्यान देना होगा।
वृश्चिक- दुष्टों की संगति से कार्य बिगड़ सकते हैं, शत्रु से सतर्क अवश्य रहें।
धनु- व्यावसायिक सहयोग मिलेंगा, बच्चों की सुख शान्ति अवश्य ही बन जायेगी।
मकर- कार्य क्षेत्र का विस्तार होगा, पारिवारिक सुख समृद्धि अवश्य होवेंगी।
कुंभ- न्यायलयीन कार्यों में सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी, धन लाभ होगा।
मीन- कार्य व्यवसाय में अर्थलाभ होगा, विभागीय कार्यों पर ध्यान अवश्य देंवे।
आर्टिकल
राशिफल