YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

कैसा होने लगा अब संसद में व्यवहार

कैसा होने लगा अब संसद में व्यवहार

कैसा होने लगा अब संसद में व्यवहार
 लगता है संसद नहीं मछली का बाजार 
दिन दिन बढ़ता जा रहा गुंडों का अधिकार
 नासमझो के सामने समझदार की हार 

जहां नियम संयम बिना चलता कारोबार 
मारपीट धरपकड़ से होता गलत प्रचार
 बल के आगे बुद्धि जब हो जाती लाचार
 चल पाएगी किस तरह वहां कोई सरकार

 समझ ना आता कुछ  क्यों बदल गया संसार जहां नेह सद्भाव गुण जो जीवन आधार 
खोते जाते मान नित जैसे हो बेकार
 तानाशाही जीतती लोकतंत्र की हार

 ऐसे में संभव कहां जनता का उद्धार
 हरएक सदन में आए दिन मची हुई तकरार
 दुख वर्धक होता सदा ही हिंसक व्यवहार 
नीति पूर्ण संवाद ही है वास्तविक उपचार
 (लेखक-प्रो चित्र भूषण श्रीवास्तव विदग्ध)

Related Posts