YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

लॉकडाउन में घर का सारा काम करते थे दिग्गज युवराज सिंह -बर्तन धोता था, झाड़ू-पोछा लगाता था, बुमराह से सीखा पोछा लगाना

लॉकडाउन में घर का सारा काम करते थे दिग्गज युवराज सिंह -बर्तन धोता था, झाड़ू-पोछा लगाता था, बुमराह से सीखा पोछा लगाना

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह लॉकडाउन के दौरान कई क्रिकेटर्स के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे। उन्होंने पंजाब के कई खिलाड़ियों को इस दौरान अपने घर में जगह दी। युवराज ने लॉकडाउन में इसके अलावा घरेलू काम भी सीखा। करोड़ों रुपये की कमाई करने वाले इस खिलाड़ी ने लॉकडाउन में झाड़ू लगाने से लेकर बर्तन धोना तक सीखा। युवराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने लॉकडाउन के दौरान कई किताबें पढ़ीं, कई फिल्में देखीं। इस समय ऐसा लग रहा था कि मैं किसी और ही दुनिया में चला गया हूं। सिर्फ यही नहीं मैंने घर के जरूरी काम भी सीखे। मैं बर्तन धोता था, झाड़ू-पोछा लगाता था। पोछा लगाने की टैक्नीक मैंने जसप्रीत बुमराह (भारतीय तेज गेंदबाज) से सीखी। क्रिकेट से दूर रहने के बावजूद युवराज सिंह ने फिटनेस का साथ नहीं छोड़ा। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई तरह के खेल ट्राई किए। युवराज ने कहा, मैं हर दिन वर्कआउट करता था। हफ्ते में पांच-छह बार ट्रेनिंग करता था। मैंने ओलिंपिक लिफ्टिंग भी ट्राइ किया।
युवराज ने सिंह ने कहा, वह चाहते हैं कि आने वाले समय में उनका अपना रेस्त्रां हो। अपने पसंदीदा खाने के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे जलेबी बहुत पसंद है और उसे मैं आसानी से बना भी कर सकता हूं। मुझे साउथ इंडियन खाना बहुत पसंद है खासकर डोसा। वीगन होने के कारण मेरे पास बहुत ज्यादा विकल्प तो नहीं है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में मेरा अपना रेस्त्रां होगा।' युवराज सिंह ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं। युवराज सिंह ने टेस्ट क्रिकेट में 3 शतकों की मदद से 1900 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 36.5 की औसत से 8701 रन बनाए। टी20 में युवी के बल्ले से 1177 रन निकले। युवराज सिंह ने भारत को वर्ल्ड कप 2011 और टी20 वर्ल्ड कप 2007 जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।
 

Related Posts