बॉलीवुड की सदाबहार खूबसूरत अदाकारा रेखा सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 के मंच पर बतौर गेस्ट इस रविवार पहुंचीं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दरअसल यह खास एपिसोड 'सलाम-ए-रेखा' बी-टाउन डीवा रेखा को समर्पित किया गया था। इस बीच रेखा ने अपनी दिलकश आवाज में गाना भी गाया और गाना गाते-गाते वो अपने जमाने में खोती नजर आईं। उनकी आबाज में मिठास के साथ वो खनक थी, जिसे सुनकर कोई भी कह सकता था कि रेखा मंच में होते हुए भी मंच पर नहीं थीं। बहरहाल प्रतिभागियों के साथ रेखा ने गाना गाया और डांस भी किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान हर पल को रेखा एंजॉय करती नजर आईं। इसी बीच बिग बी अमिताभ का भी जिक्र हुआ, जिस पर सीधे कैमरा रेखा पर जाकर टिक गया। दरअसल जब मंच पर प्रतिभागी चेतन बृजवासी, ओप्संग और विश्वजा अपनी परफॉर्मेंस देने के लिए आए तो उनके गेटअप को देख सवाल किए गए। इस पर रेखा ने तीनों से अलग-अलग गेटअप के बारे में पूछा। इस पर चेतन ने कहा कि मैं अमिताभ बच्चन बनकर आया हूं। यह सुनते ही हूटिंग शुरु हो गई और रेखा ने शरमाने की एक्टिंग की, जिसके बाद तो उनके चेहरे पर लगातार मुस्कान छाई रही। उन्होंने कुछ बोलने की कोशिश की, लेकिन बोल नहीं पाईं मानों वो स्पीचलेस हो गईं। इस तरह राइजिंग स्टार के मंच पर पूरे समय रेखा छायी रहीं और उनकी अदाकारी और हुस्न का तो मानों जादू चलता चला गया। इस दौरान रेखा ने अपने लुक के बारे में भी बात किया, जो कि पूरी तरह ट्रैडिशनल रहा।
एंटरटेनमेंट
रेखा जब गाते-गाते खो गईं