लंदन। हार्ट अटैक के लोगों को लेकर कई रिसर्च में कहा गया है कि सेक्शुअल गतिविधियां कम करने से दूसरे हार्ट अटैक से बचा जा सकता है। इसको लेकर एक नई स्टडी में कहा गया है कि लम्बा जीवन जीने के लिए पहले की तरह सेक्शुअल गतिविधियां होनी चाहिए। एक रिपोर्ट के अनुसार यूरोपियन जर्नल ऑफ प्रेवेंटिव कार्डियोलोजी पब्लिश रिसर्च में अब तक बताई गई सभी बातों से अलग नजरिया बताया है। शोधकर्ताओं ने 495 जोड़ों को स्टडी में शामिल किया, जिन्हें लगभग बीस साल तक मोनिटर किया गया। इसमें जिन लोगों ने साधारण सेक्शुअल गतिविधियां शुरू की, उनमें 35 फीसदी जोखिम दूसरे हार्ट अटैक के लिए कम हो गया।
टेल अविव यूनिवर्सिटी इजराइल के प्रोफेसर यारिव गेर्बर ने कहा- सेक्शुअलिटी और सेक्शुअल गतिविधियां हाल चाल के लिए होती हैं। हार्ट अटैक के तुरंत बाद सेक्शुअल गतिविधियां शुरू करने से इंसान स्वस्थ, कामकाजी, युवा और ऊर्जावान आत्मधारणा का हिस्सा हो सकता है। यह मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन शैली का कारण बन सकता है। 495 रोगियों की आयु 65 वर्ष या उससे कम थी और उन्हें 1992-93 में दिल का पहला दौरा पड़ा था। उनकी औसत आयु 53 थी और उनमें से 90 फीसदी पुरुष थे। शोधकर्ताफओं ने पाया कि 22 साल बाद 211 मरीज या कुल प्रतिभागियों में से 43 फीसदी का निधन हो गया था। शोधकर्ताओं ने अन्य स्वास्थ्य और सामाजिक-आर्थिक कारकों जैसे कि मोटापा, सभी रोगियों के बीच शारीरिक गतिविधियों का अध्ययन किया और पाया कि समूह के अधिकांश लोग जो मर गए थे, वह मुख्य रूप से हृदय रोग के अलावा अन्य रोगों के शिकार भी थे। गेर्बर ने तेजी से रिकवरी के लिए बेहतर शारीरिक फिटनेस, जीवनसाथी से सम्बन्धों को अच्छा बनाने और यौन सम्बन्धों को शानदार बनाने के लिए मानसिक रूप से क्षमता का होना भी जरूरी बताया। स्टडी सलाह देती है कि हार्ट अटैक के बाद नियमित सेक्शुअल गतिविधियों की तरफ जाने से नहीं घबराना चाहिए।
आरोग्य
रिसर्च में खुलासा, दूसरी बार हार्ट अटैक होने से बचाती है अच्छी सेक्शुअल लाइफ -हार्ट अटैक के बाद नियमित सेक्शुअल गतिविधियों की तरफ जाने से नहीं घबराना चाहिए