मुंबई । बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को गुजरे लगभग पांच महीने हो चुके हैं। एक्टर के जाने का गम उनके परिवार में अभी भी मोजूद है। अपने पापा को याद करते हुए बाबिल ने पिता संग बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इसी के साथ बाबिल ने एक इमोशनल पोस्ट भी उन्हें याद करते हुए लिखी है। बाबिल लिखते हैं- 'मैं 14 घंटे के लिए सोया, पर फिर भी उठने का मन नहीं था क्योंकि मैं सपने में आपको देख रहा था। नींद से उठना सबसे बुरा होता है क्यों हर दिन इस सच का सामना करना होता है कि अब आप नहीं हैं। आपने कभी कुछ नहीं कहा हम बस मुस्कुराते रहे'। तस्वीर में पापा के कंधों पर हाथ रखकर उनके हाथ में रखे सामान के प्रति बाबिल की उत्सुक नजरें एक कहानी बयां कर रही है।
हाल ही में बाबिल लंदन वापस गए हैं। उन्होंने एयरपोर्ट से अपनी मां के साथ एक फोटो शेयर कर इमोशल पोस्ट लिखा। 'आपने (पापा इरफान) मुझे मां का ख्याल रखने को कहा था, लेकिन उन्होंने आपकी ही तरह हमारा ख्याल रखा। उम्मीद करता हूं कि मैं आपको घूमने के लिए पूरी दुनिया दूंगा और वह सब कुछ जो आप सोचती हैं। मेरे लिए अयान और आपके सिवा अब जीने की कोई और वजह नहीं है'। लंदन रवाना होने से पहले उन्होंने इरफान की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की थी। इनमें इरफान कार की बैकसीट पर एकदम अलग अंदाज में नजर आ रहे थे। बाबिल ने ये फोटोज शेयर कर लिखा था 'मैं और बाबा सबसे बेस्ट फ्रेंड्स थे। मुझे ये सिखाने की कोशिश ना करें कि अभी मेरे पापा यहां होते तो वे क्या करते, सीधे किसी भी नतीजे पर ना जाएं बिना उनके आदर्शों उनके विश्वास के बारे में जानें'। दरअसल इससे पहले बाबिल ने अनुराग कश्यप का सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। जिसके जवाब में कुछ लोगों ने बाबिल को ऐसा करने से मना किया।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
नींद से उठ कर हर दिन इस सच का सामना करना होता है कि अब आप नहीं हैं इरफान के बेटे की पोस्ट में छलका दर्द, बाबिल ने शेयर की पिता संग बचपन की तस्वीर