YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 मीडिया के खिलाफ अदालत पहुंची रकुलप्रीत, कहा जांच पूरी होने तक बंद होनी चाहिए ड्रग केस की रिपोर्टिंग

 मीडिया के खिलाफ अदालत पहुंची रकुलप्रीत, कहा जांच पूरी होने तक बंद होनी चाहिए ड्रग केस की रिपोर्टिंग

नई दिल्ली । फिल्म अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने दिल्ली हाई कोर्ट से रिया चक्रवर्ती ड्रग केस में उनसे जुड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है। रकुलप्रीत ने दिल्ली हाई कोर्ट के अलावा केंद्र सरकार, भारतीय प्रेस परिषद तथा न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को इस संबंध में एक अंतरिम निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है, ताकि मीडिया रिया चक्रवर्ती ड्रग केस से जोड़ने वाला कोई भी कार्यक्रम प्रसारित न करे और न ही कोई लेख प्रकाशित करे।
रकुल ने अदालत से इस संबंध में एक अंतिरम आदेश का अनुरोध किया है,   तक स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अपनी जांच पूरी नहीं कर लेता और सक्षम न्यायालय के समक्ष उपयुक्त रिपोर्ट दायर नहीं करता है, तब तक मीडिया पर रोक लगाई जाए। यह आवेदन लंबित याचिका के अंतर्गत दाखिल किया गया, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है।
इससे पहले, 17 सितंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले से उन्हें जोड़ने वाली मीडिया की खबरों पर रोक लगाने की मांग की थी। अदालत ने कहा था कि यह जांच होनी चाहिए कि संबंधित अधिकारी के संज्ञान में आने से पहले चीजें किस तरह लीक हो जाती हैं और इससे किसी की प्रतिष्ठा पूरी तरह नष्ट हो जाती है। अपने आवेदन में रकुल ने दावा किया है कि मीडिया ने लगातार उनके खिलाफ फर्जी खबरें प्रसारित और प्रकाशित कीं।
 

Related Posts