YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

धर्मा प्रॉडक्शंस में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज प्रसाद ने कहा, मुझे फंसाया जा रहा 

धर्मा प्रॉडक्शंस में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज प्रसाद ने कहा, मुझे फंसाया जा रहा 

मुंबई । अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग चैट सामने आने के बाद बॉलिवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज इसमें फंसते दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से पूछताछ हुई थी। इससे एक दिन पहले रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ हुई थी। शनिवार को ही एनसीबी की टीम ने 24 घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद धर्मा प्रॉडक्शंस में असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। क्षितिज प्रसाद पर ड्रग्स रखने और इस्तेमाल करने के आरोप लगाए गए हैं। क्षितिज को रविवार को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल जांच को जाते समय क्षितिज प्रसाद ने कथित तौर पर कहा है कि उन्हें मामले में फंसाया जा रहा है और उनके ड्रग पेडलर्स से कोई रिश्ते नहीं हैं।एक रिपोर्ट की मानें एनसीबी को क्षितिज प्रसाद के पास से हशीश और एमडीएमए बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि क्षितिज ने एनसीबी की पूछताछ में कुछ बड़े नामों का खुलासा किया है। साउथ मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल ड्रग पेडलर अंकुश अनरेजा से हुई पूछताछ में उसने बताया कि बॉलिवुड सिलेब्स के साथ लिंक बनाने में क्षितिज प्रसाद ही उसकी मदद करते थे। एनसीबी को जांच में अंकुश अनरेजा, अनुज केशवानी और करमजीत सिंह जैसे ड्रग पेडलर के साथ क्षितिज की चैट्स भी मिली हैं जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड कर रहे हैं। क्षितिज प्रसाद का नाम रकुलप्रीत सिंह ने भी पूछताछ में लिया था। क्षितिज प्रसाद दिल्ली में थे, एनसीबी का समन मिलने के बाद मुंबई पहुंचे थे। एनसीबी ने एयरपोर्ट से ही क्षितिज प्रसाद को अपनी हिरासत में ले लिया लेकिन उससे पहले ही क्षितिज के मुंबई स्थित घर पर रेड की गई थी जिसमें जिसमें ड्रग्स बरामद की गई है। 
 

Related Posts