नई दिल्ली । दिल्ली में रविवार को के 3292 नए मामले सामने आए और 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। शनिवार को 46 लोगों की जान इस वायरस के चलते गई थी वहीं रविवार को 42 मरीजों की मौत हो गई। इससे पहले 40 से ज़्यादा मौत का सिलसिला जून-जुलाई में पीक-1 के समय देखा गया था। यहाँ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,71,114 हो गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5235 हो गया। पिछले 24 घंटे में 3739 लोग ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 2,36,651 लोग ठीक हो चुके हैं।
राजधानी में संक्रमण की दर 6.4 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 87.28 फीसदी हो गया है। दिल्ली में फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 29,228 है और यहां अब तक कुल 29,24,754 टेस्ट हो चुके हैं। यहां फिलहाल 2380 कंटेंमेंट जोन हैं।
रीजनल नार्थ
दिल्ली में कोरोना के 3292 नए मामले सामने आए, 40 से ज्यादा लोगों की मौत