YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

हमें डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोकना होगा और अपने परिवार के साथ पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना: सीएम केजरीवाल

हमें डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोकना होगा और अपने परिवार के साथ पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना: सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डेंगू के खिलाफ दिल्ली सरकार के की तरफ से ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ के चलाए जा रहे महा अभियान के चौथे सप्ताह रविवार को सुबह 10 बजे, 10 मिनट के लिए अपने घर और आसपास के विभिन्न स्थानों पर जमा साफ पानी का निरीक्षण किया और उस पानी को बदल दिए। डेंगू के खिलाफ चल रहे अभियान के चौथे सप्ताह सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के आरडब्ल्यूए से अपील की है कि वे आगे आएं और अपने क्षेत्र के निवासियों को डेंगू से बचाव के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में उन्हें जागरूक करें। उन्होंने आरडब्ल्यूए से अपील की कि वे अपनी-अपनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों से बात करें और सभी को डेंगू की रोकथाम को लेकर सहयोग करने के लिए प्रेरित करते हुए उनकी भागीदारी को बढ़ाएं।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं सभी आरडब्ल्यूए से अपील करता हूं कि वे अपनी सोसायटी के लोगों से भी बात करें और उन्हें इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, हमें मिलकर डेंगू को हराना होगा। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘डेंगू के खिलाफ अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज चौथे रविवार को 10 मिनट निकाल कर मैने फिर से घर पर इकट्ठा साफ पानी को बदला, इस तरह से हमें डेंगू के मच्छर पैदा होने से रोकना है और अपने परिवार को एवं पूरी दिल्ली को डेंगू से बचाना है।’’ ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट, हर रविवार, डेंगू पर वार। 
सीएम केजरीवाल ने पिछले साल भी डेंगू को रोकने के लिए आरडब्ल्यूए का सहयोग मांगा था। उन्होंने आरडब्ल्यूए के लिए 5 सूत्री कार्य योजना की शुरुआत की थी, ताकि उनके क्षेत्र में डेंगू के मच्छरों को पनपने से रोकने के उपाय किए जा सकें। एक बार फिर अपनी अपील को दोहराते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेंगू से बचाव के लिए सभी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों और आरडब्ल्यूए के वरिष्ठ सदस्यों आदि समेत सभी संगठनों की भागीदारी जरूरी है। इस वर्ष, दिल्ली सरकार ने डेंगू के संबंध लोगों की मदद करने के लिए हेल्पलाइन - 011-23300012 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन - 8595920530 शुरू की है।

- हर रविवार को ‘10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट’ अभियान के तहत यह करें-
- घर में एकत्रित साफ जमा पानी को बदलें।
- डेंगू का मच्छर जमा साफ पानी में पनपता है, इसलिए लोगों को गमलों, कूलर, एसी, टायर, फूल दान आदि में जमा पानी को हर हफ्ते बदलना चाहिए।
- जमा पानी में तेल या पेट्रोल की कुछ बूंदें डालें।
- पानी की टंकी को हमेशा ढक्कन से ढक कर रखें। 
- अपने घर की जांच करने के बाद आप अपने 10 दोस्तों/रिश्तेदारों को फोन कर जागरूक करें। सभी के सहयोग से शहर से डेंगू को खत्म किया जा सकता है।

Related Posts