YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

करण जौहर की ड्रग्स पार्टी के वायरल वीडियो सच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा

करण जौहर की ड्रग्स पार्टी के वायरल वीडियो सच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा

मुंबई, । इस समय बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही है. कोरोना संक्रमण को लेकर करीब चार महीने तक बॉलीवुड का सारा कामकाज ठप्प पड़ गया था. इसके बाद दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्मयी मौत और फिर ड्रग्स एंगल आने के बाद मानो बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो भूचाल ही आ गया. बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियां से लेकर अभिनेता और निर्देशक इस ड्रग्स की जांच के दायरे में आने लगे हैं. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग मामले में तेजी से अपनी पकड़ बना ली है और इसकी तफ्तीश भी बड़ी तसल्ली के साथ की जा रही है. सबसे लंबी पूछताछ चल रही है. मामला तबसे ज्यादा हाइलाइट हो गया है जबसे इसमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम जुड़ गया है. अब मामले में फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर की एक पार्टी का जिक्र भी आ गया है जिसे लेकर इस बात का दावा किया जा रहा है कि पार्टी के दौरान स्टार्स द्वारा ड्रग्स का सेवन किया गया था. एनसीबी की नजर इस पार्टी पर हैं. तफ्तीश में नया खुलासा सामने आया है जिसके मुताबिक ये साफ हो गया है कि पार्टी के दौरान का ये वीडियो असली है और एडिटेड नहीं है. सूत्रों की मानें तो साल 2019 में करण जौहर की पार्टी की फॉरेंसिक रिपोर्ट सामने आ गई है और इसे एनसीबी ने सबमिट भी कर दिया है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में ये खुलासा कर दिया गया है कि वीडियो असली है और इसमें किसी भी तरह की एडिटिंग नहीं की गई है. इस संदर्भ में एक मीटिंग भी की जाएगी जिसे मल्होत्रा और डीडीजी अशोक जैन द्वारा लीड किया जाएगा. इसमें एनसीबी और डीजी से वार्तालाप के जरिए ये निर्णय लिया जाएगा कि मामले में अगला एक्शन क्या होगा. 
- करण जौहर कर चुके हैं इंकार 
गौरतलब हो कि करण जौहर ने बयान जारी कर कहा था कि मैं ना तो ड्रग्स लेता हूं और ना ही इसे प्रमोट करता हूं. गलत खबरें फैलाई जा रही हैं कि मेरे घर 28 जुलाई 2019 को हुई पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया. करण जौहर ने कहा है कि उन्होंने साल 2019 में ही कहा था कि ये सभी आरोप गलत हैं. करण जौहर ने कहा है कि वे क्षितिज और अनुभव को नहीं जानते. उन्होंने कहा है कि दोनों ही धर्मा प्रोडक्शंस के अधिकारी नहीं हैं. करण ने कहा है कि क्षितिज नवंबर 2019 में कॉन्ट्रैक्ट पर थे. अनुभव ने धर्मा प्रोडक्शंस के साथ महज दो महीने काम किया था. 
 

Related Posts