मुंबई,। मुंबई पुलिस ने मीडियाकर्मियों को आगाह किया है कि वे दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में तलब किए गए बॉलीवुड कलाकारों की गाड़ियों का पीछा करके स्वयं और दूसरों के जान जोखिम में नहीं डालें. दरअसल मामले को लेकर मीडिया की गतिविधियां शनिवार को तब अपने चरम पर पहुंच गईं थी जब तीन बड़ी अभिनेत्रियां दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं. बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां जब अपने घरों से निकलीं तो मीडिया कर्मियों ने उनकी गाड़ियों का पीछा करने की कोशिश की. दीपिका और श्रद्धा तो सुबह मीडिया की गाड़ियों से बच निकलने में कामयाब रहीं, लेकिन सारा अली खान का पीछा किया गया. इसके बाद मुंबई पुलिस को चेतावनी जारी करनी पड़ी. पुलिस उपायुक्त (जोन-1) संग्राम सिंह निशानदार ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया है कि वे फिल्मी कलाकारों की गाड़ियों का पीछा नहीं करें क्योंकि इससे उनके जीवन के साथ-साथ सड़क पर आम लोगों की जिंदगी को भी खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस को लापरवाह तरीके से कलाकारों की गाड़ियों का पीछा करते हुए मीडिया की गाड़ी मिलीं तो वाहन को जब्त कर लिया जाएगा और चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
लीगल
जब्त होंगी फिल्मी कलाकारों की कारों का पीछा करतीं मीडिया की गाड़ियां- मुंबई पुलिस