मुंबई । कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' रिलीज के पहले और बाद काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में सोनू सूद अहम रोल निभा रहे थे लेकिन बीच में ही फिल्म छोड़ दी। इस बारे में सोनू ने बताया कि ये कदम उन्होंने बेहद दुख के साथ उठाया था। उन्होंने कहा कि कंगना दोस्त हैं और वह उनकी भावनाएं आहत नहीं करना चाहते थे। सोनू ने बताया कि कंगना फिल्म डायरेक्ट करते वक्त उनकी मदद चाहती थीं। इसके लिए वह तैयार भी हो गए थे। लेकिन सोनू ने जब अपने सीन देखे तो 80 फीसदी काट दिए गए थे। कंगना ने इस पर जवाब दिया कि वह उन्हें फिर से शूट करना चाहती हैं। इसलिए मैंने उनसे कहा कि वह मेरी अच्छी दोस्त हैं लेकिन जो वह कह रही हैं मैं वो करने में कम्फर्टेबल नहीं हूं। मैंने पुरानी स्क्रिप्ट और डायरेक्टर को हां कहा था लेकिन मैं प्रॉजेक्ट से निकलना बेहतर समझा। मैंने इस बारे में बात तक नहीं की। मैंने फिल्म को 4 महीने दिए थे और इसके लिए कुछ प्रॉजेक्ट्स छोड़ भी दिए थे। मुझे बहुत दुख हुआ था लेकिन मैंने कुछ कहा नहीं। सोनू ने जब फिल्म छोड़ी तो ये खबरें भी थीं कि सोनू फीमेल डायरेक्टर के अंडर काम नहीं करना चाहते। इस पर सोनू ने जवाब दिया कि उन्हें फीमेल डायरेक्टर से कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि वह फराह खान के साथ भी काम कर चुके थे।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सोनू सूद ने 'मणिकर्णिका' छोड़ने को लेकर दिए बयान