फिल्म अंधाधुन अब तक 280 करोड़ रुपये का बिजनेस चीन में कर चुकी है और कमाई लगातार जारी है। आयुष्मान खुरान की यह फिल्म भारत में भी शानदार बिजनेस करने के बाद अब चीन में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई के आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं और अनुमान लगाया है कि फिल्म जल्द ही सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ डालेगी। फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पियानो प्लेयर का किरदार निभाया है जो यह दिखावा करता है कि उसे दिखाई नहीं पड़ता है। जहां अंधाधुन के इस हफ्ते में बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है वहीं तरण आदर्श ने कयास लगाए हैं कि यह मशहूर हॉलीवुड फिल्म की टोटल कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। आयुष्मान खुराना 2012 में विक्की डोनर फिल्म से अपना करियर शुरू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी। हाल ही में उनकी इस फिल्म के 7 साल पूरे हो गए थे जिसका उन्होंने जश्न मनाया। आयुष्मान खुराना की फिल्मों का चुनाव काफी यूनिक रहता है। अब तक उनके द्वारा चुनी गई तकरीबन सभी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया है। अंधाधुन के साथ ही रिलीज हुई उनकी फिल्म बधाई हो ने भी अच्छा बिजनेस किया था। आयुष्मान जल्द ही अब फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह रामलीला में सीता का रोल करने वाले एक लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे। मालूम हो कि आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म अंधाधुन भारत में पिछले साल 8 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। महज 32 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने भारत में अच्छा बिजनेस किया था और अब चीन में भी इसका जलवा कायम है।