YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

 मुंबई में मास्क नहीं पहनने पर नहीं कर सकेंगे बस और टैक्सी में यात्रा, मॉल में भी नो एंट्री - राज ठाकरे पर लगा था जुर्माना

 मुंबई में मास्क नहीं पहनने पर नहीं कर सकेंगे बस और टैक्सी में यात्रा, मॉल में भी नो एंट्री - राज ठाकरे पर लगा था जुर्माना

मुंबई, । मुंबई में सभी टैक्सी और बसों में यात्रा करने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. इतना ही नहीं दुकानों और शॉपिंग मॉल में प्रवेश के लिए भी मास्क लगाना अनिवार्य होगा. इसका मतलब यह हुआ कि अगर किसी ने मास्क नहीं लगा रखा है तो न ही उसे सार्वजनिक बसों और टैक्सियों में यात्रा की अनुमति होगी और न ही उसे दुकानों और मॉल में प्रवेश दिया जाएगा. दरअसल मुंबई महानगरपालिका मास्क नहीं तो एंट्री नहीं इस नियम को कड़ाई के साथ पालन कराने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला किया गया है. मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा प्रभावित मायानगरी  मुंबई रही है. ऐसे में महाराष्ट्र में पहले ही सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का नियम कड़ाई से लागू किया गया है. इसके उल्लंघन पर प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है और किसी को भी नहीं बख्शा जा रहा है.
- राज ठाकरे पर लगा था जुर्माना
हाल ही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगा था. कहा गया है कि ऐसा तब हुआ था, जब वे अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार हुए थे.
 

Related Posts