YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल ईस्ट

तेजस्वी से मुलाकात के बाद कुशवाहा के करीबी माधव आनंद ने भी छोड़ी रालोसपा -दिन में की उपेंद्र कुशवाहा के साथ प्रेसकान्फ्रेंस, रात में राबड़ी के आवास में बनी रणनीती

तेजस्वी से मुलाकात के बाद कुशवाहा के करीबी माधव आनंद ने भी छोड़ी रालोसपा -दिन में की उपेंद्र कुशवाहा के साथ प्रेसकान्फ्रेंस, रात में राबड़ी के आवास में बनी रणनीती

पटना। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब उनके सबसे भरोसेमंद कहे जाने वाले साथी माधव आनंद ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। माधव आनंद पटना में उपेंद्र कुशवाहा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके करीब में बैठे थे और सबसे विश्वासी भी माने जाते थे, लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देर शाम वो लालू राबड़ी आवास से निकलते हुए दिखे थे। राबड़ी आवास से निकलने के दौरान कैमरे को देख माधव ने छिपने की कोशिश की थी। माधव आनंद ने सफाई दी थी कि वो तेजस्वी यादव से मिलने आए थे, लेकिन इस मुलाकात के अगले दिन ही उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा का साथ छोड़ दिया। माना जा रहा है कि माधव आनंद जल्द ही राजद ज्वाइन करेंगे और बिहार की किसी सीट से पार्टी के उम्मीदवार भी होंगे। बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव लगातार उपेंद्र कुशवाहा को झटका दे रहे हैं और महागठबंधन में कुशवाहा के रहते ही कई नेताओं को अपने साथ ले चुके हैं। इन नामों में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी का भी नाम है। कुशवाहा की पार्टी के कई नेताओ को आरजेडी में तेजस्वी ने शामिल करा लिया है। कुशवाहा की पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भी तीन दिन पहले राजद ज्वाइन किया था ऐसे में कुशवाहा की डगर बिहार चुनाव में कहीं से भी आसान नहीं दिख रही है।
 

Related Posts