कुल्लू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मनाली के प्रस्तावित दौरे से पहले पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने यहां एक टूरिस्ट गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरामद कर इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण को लेकर पीएम मोदी तीन अक्टूबर को मनाली आएंगे। ऐसे में यहां सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं। वीआईपी और वीवीआईपी की मूवमेंट के चलते सुरक्षा कड़ी की गई है। कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक गाड़ी से तीन रिवाल्वर बरमाद किए हैं। ये रिवाल्वर हरियाणा में बने हैं और दो के प्रदेशस्तरीय लाइसेंस हैं। यू टूरिस्ट हरियाणा के जींद जिले से हैं। दिल्ली नंबर की उनकी गाड़ी थी। एसपी कुल्लू गौरव सिंह का कहना है कि बाहर से मनाली पहुँचे पर्यटकों के पास 3 रिवॉल्वर मिली हैं। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पीएम के दौरे को लेकर मनाली से केलांग तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों सतर्क है। सुरक्षा एजेंसियों ने होटलों में तलाशी अभियान चलाया है। वहीं, एसपीजी की टीम भी मनाली में पहुंची हुई है और टनल के आसपास के इलाके में रेकी की गई है। गौरतलब है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी प्रधानमंत्री से पहले मनाली पहुंचेंगे।
रीजनल नार्थ
पुलिस चैकिंग में टूरिस्ट गाड़ी से 3 रिवाल्वर बरामद, 4 गिरफ्तार -पीएम मोदी के 3 अक्टूबर को मनाली दौरे को लेकर सतर्क हैं सुरक्षाबल