YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

धर्मशाला में निर्वासित तिब्बतियों के चुनाव की घोषणा -3 जनवरी को होगा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का चयन 

धर्मशाला में निर्वासित तिब्बतियों के चुनाव की घोषणा -3 जनवरी को होगा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का चयन 


धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में निवार्सित तिब्बतियों के चुनाव की घोषणा हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त वांगडू त्सेरिंग ने अतिरिक्त चुनाव आयुक्तों के साथ इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के तहत 3 जनवरी को तिब्बती सिक्योंग (अध्यक्ष) पद के लिए प्रत्याशियों का चयन करेंगे। इसमें जो दो प्रत्याशी चुनकर आएंगे उनके लिए अंतिम चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी। निर्वासित तिब्बतियों के चुनावी नियमों के अनुसार, सिक्योंग (अध्यक्ष) और तिब्बती संसद के 2021 में आयोजित होने वाले आम चुनावों में पहले की तरह नए नियमों के तहत सीधे तौर पर अध्यक्ष का चुनाव होगा।
 कोरोना काल के संकट से उपजी मौजूदा चुनौतियों के बावजूद निर्वाचन आयोग का कार्यालय निर्धारित समयावधि के अनुसार 2021 के आम चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है। निर्वासन में तिब्बतियों के चार्टर में निर्दिष्ट मतदाता पात्रता के अनुसार, वोट देने के अधिकार से वंचित कानूनों के अधीन सभी तिब्बती (जिन्होंने अठारह वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है) मतदान के अधिकार के हकदार होंगे। आम चुनावों को कुशलता पूर्वक संपन्न करने की अपनी पहल के तहत, चुनाव आयोग ने स्थानीय चुनाव आयोग और जनता के लाभ के लिए कार्यशालाओं, ऑनलाइन प्रशिक्षण, इन्फोग्राफिक्स और ऑडियो निर्देशों की एक श्रृंखला आयोजित करने की घोषणा की। चुनाव आयुक्त वांगडू त्सेरिंग ने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे केंद्रीय तिब्बती प्रशासन द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान करें और मतदान में पूरा सहयोग करें।
 

Related Posts