YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स पर प्रभावी जीत

कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स पर प्रभावी जीत

दुबई । आईपीएल 20 - 20 क्रिकेट के एक अहम मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। पिछले मैच में 223 रन का पहाड़ सा स्कोर पार करते हुए जीत हासिल करने वाली राजस्थान रॉयल्स आज रिदम में नजर नहीं आई। शुरुआत से ही उसके विकेट लगातार गिरते रहे। टॉम करन ने 34 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की सहायता से 44 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष करने की कोशिश की। बाकी बल्लेबाज ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। जोस बटलर 16 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की सहायता से 21 रन ही बना पाए। पिछले मैच के हीरो तेवटिया ने 10 गेंदों में 1 छक्के की सहायता से 14 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा और राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए शिवम मावी, कमलेश नगरकोटी, वरुण चक्रवथी ने दो-दो विकेट लिए। सुनील नरेन और पेट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टॉस जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। ओपनर सुनील नरेन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की। सुनील नरेन का कैच रॉबिन उथप्पा ने उस वक्त ड्रॉप कर दिया जब उन्होंने कोई भी रन  नहीं बनाया था। बाद में नरेन को जयदेव उनादकट ने बोल्ड कर दिया। नरेन ने ने 14 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 15 रन बनाए। नितीश राणा राहुल तेवतिया की गेंद पर रियान पराग द्वारा लपक लिए गए। उन्होंने 17 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की सहायता से 22 रन बनाए। ओपनर शुभमन गिल ने 34 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की सहायता से सर्वाधिक 47 रन का योगदान दिया। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया। रसेल ने आते ही हाथ खोले और तीन छक्के की सहायता से तेजी से 24 रन बना दिए। उन्होंने 14 गेंदों का सामना किया। उन्हें अंकित राजपूत की गेंद पर उनादकट ने कैच कर लिया। इयोन मॉर्गन ने भी 23 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की सहायता से 34 रन की तेज पारी खेली और नाबाद रहे। 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कोलकाता ने 174 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने दो, तेवतिया, राजपूत, उनादकट और टॉम करण ने 1 - 1 विकेट लिए।
 

Related Posts