YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

बिगड़ने लगी दिल्ली की आबोहवा

बिगड़ने लगी दिल्ली की आबोहवा

नई दिल्ली । कोरोना संकट के बीच दिल्लीवालों के लिए एक बुरी खबर है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई जबकि एक एजेंसी ने इसके शुक्रवार तक 'खराब' श्रेणी में पहुंचने का अनुमान लगाया है। दिल्ली में बुधवार सुबह साढ़े 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 160 दर्ज किया गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने कहा कि हवा के प्रवाह की अनुकूल स्थिति को देखते हुए गुरुवार तक दिल्ली में एक्यूआई के मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है। उसने कहा कि मॉनसून की देर से वापसी और संबंधित स्थिर हवाएं सप्ताहांत तक दिल्ली की वायु गुणवत्ता को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है। दो अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता के 'खराब श्रेणी में पहुंचने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मॉनसून ने सोमवार को राजस्थान से लौटना शुरू किया था। गुरुवार तक पूरे उत्तर-पश्चिम भारत से इसके लौटने की संभावना है। बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच एक्यूआई को 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच को 'मध्यम', 201 से 300 के बीच को 'खराब', 301 से 400 के बीच को 'बेहद' खराब तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है।
 

Related Posts