YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

सनी देओल भाजपा में शामिल - गुरदासपुर से भाजपा उतार सकती है चुनाव में

सनी देओल भाजपा में शामिल  - गुरदासपुर से भाजपा उतार सकती है  चुनाव में

मशहूर अभिनेता सनी देओल ने  मंगलवार को  भाजपा  की सदस्यता ले  लिया है  और वे भाजपा  शामिल हो गए हैं। सनी ने निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। निर्मला ने सनी देओल की फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी छवि राष्ट्रवाद के प्रतीक की रही है।  गौरतलब है  कि सनी ने कुछ दिन पहले भाजपा अध्यक्ष  अमित शाह से पुणे एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। उनकी उस उस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि वे  भाजपा में जा सकते है। सूत्रों की माने तो  सनी देओल को भाजपा पंजाब के गुरदासपुर से मैदान में उतार सकती हैं। आपको  बता दें कि सनी के पिता धर्मेंद्र भी भाजपा के टिकट पर बीकानेर से सांसद रह चुके हैं। सनी ने भाजपा में शामिल होने के बाद कहा, 'मेरे पापा अटल जी के साथ जुड़े थे, आज मैं यहां नरेंद्र मोदी जी से जुड़ने आया हूं। मैं चाहता हूं कि आगे 5 साल भी वहीं रहें। हमें और आगे जाना है। जो यूथ हैं उन्हें मोदी जैसे लोगों की जरूरत है। इस परिवार से जुड़कर मैं जो कर सकता हूं वह जरूर करूंगा। हर वक्त काम करके दिखाऊंगा।'
गौरतलब है कि गुरदासपुर लोकसभा सीट पर दो दशकों तक भारतीय जनता पार्टी का कब्जा रहा है और पूर्व में ऐक्टर विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना ने 1998, 1999, 2004 और 2014 में इस सीट पर जीत हासिल की थी। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने यह सीट भाजपा से छीन ली थी और उनको यहां रेकॉर्ड मतों से जीत मिली थी। 

Related Posts