शुभ संवत 2077, शाके 1942, सौम्य गोष्ठ, द्वितीय आश्वनि कृष्णपक्ष, शरद ऋतु, गुरु उदय पूर्वे, शुक्रोदय, पूर्व तिथि, प्रतिपदा, शुक्रवासरे, रेवती नाम नक्षत्रे, धुव योगे, वालव करणे, मीन की चंद्रमा, सर्वार्थ सिद्ध योग, अमृत सिद्ध योग उत्तर दिशा की यात्रा शुभ होगी।
आज जन्म लिए बालक का फल........
आज जन्म लिया बालक योग्य, बुद्धिमान, जिद्दी-हठी, स्वाभिमानी, कुशल वक्ता-अधिवक्ता, शासक-प्रशासक, उत्तम वृत्ति वाला, योगी-भोगी, लकड़ी का ठेकेदार, ट्रांसपोर्टर तथा ट्रक-बस मालिक होगा।
मेष :- कार्य कुशलता से संतोष, व्यवसायिक वृत्ति में सुधार होगा तथा योजना फलीभूत अवश्य होगी।
वृष :- इष्ट मित्रों से लाभ, स्त्री वर्ग से मन प्रसन्न रहेगा, मनोवृत्ति संवेदनशील बनी ही रहेगी।
मिथुन :- मनोबल उत्साहवर्धक होगा, कार्य-कुशलता से संतोष होगा, व्यवसाय गति उत्तम होगी।
कर्क :- प्रयत्नशीलता विफल हो, परिश्रम करने पर ही कुछ लाभ होगा, कार्यगति में ध्यान देवें।
सिंह :- बनते कार्य बिगड़ जायेंगे, प्रयत्नशीलता विफल हो, कुछ लाभ न मिले, ध्यान दें।
कन्या :- यात्रा के प्रसंग से बचें, मानसिक बेचैनी, मित्रों के साथ यात्रा से हानि अवश्य ही होगी।
तुला :- समय अनुकूल नहीं, विशेष कार्य स्थिगित रखें, लेने-देने के मामले में हानि व विवाद होगा।
वृश्चिक :- अर्थलाभ, कार्य सिद्ध प्रयोजन एवं सफलता के योग बनेंगे, समय स्थिति का लाभ उठायें।
धनु :- समय की अनुकूलता से लाभ, चिन्ता होगी, दैनिक कार्यगति में सुधार अवश्य ही होगा।
मकर :- मनोबल उत्साहवर्धक होगा, इष्ट मित्रों से लाभ, स्त्री जाति से मन प्रसन्न रहेगा, कार्य बनेंगे।
कुम्भ :- कुटुम्ब की चिन्ताएW जटिल रखें, रुके कार्य को निपटा लेवें, विशेष कार्य बनेंगे।
मीन :- प्रत्येक कार्य में बाधा, किसी के द्वारा धोखा हो सकता है, समय सीमा का ध्यान रखें।
आर्टिकल
राशिफल