YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 दिल्ली में मौत का आंकड़ा 5400 के पार

 दिल्ली में मौत का आंकड़ा 5400 के पार

नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि, आज दूसरे दिन भी जितने नए केस सामने आए हैं उससे कहीं ज्यादा मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव केस भी कम हो गए हैं। दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के केसों सरकार से लेकर आम इंसान सभी की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 3,000 से अधिक नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 2 लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं अब मृतकों की कुल संख्या भी बढ़कर 5400 से अधिक हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 3,037 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 40 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,82,752 हो गई है। आज दिल्ली में 3,167 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। राजधानी में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 26,738 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 2,50,613  मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 5401 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,  दिल्ली में कुल 55,423 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 9,969 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 45,454 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 3,13,5388 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 1,65,020 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही राजधानी में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 2615 हो गई है। राजधानी दिल्ली में सितंबर माह में कोरोना संक्रमण को लेकर हुए तीसरे सिरो सर्वे में 25.1 फीसदी लोगों में ही कोविड-19 से लड़ने वाली एंटीबॉडी मिली हैं, पिछले सर्वे में यह आंकड़ा 28.7 प्रतिशत था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को बताया कि राजधानी में 15 दिनों के भीतर अगला सिरो सर्वे शुरू हो जाएगा। दिल्ली में 1 से 7 सितंबर तक तीसरा सिरो सर्वे किया गया था। इसमें दिल्ली के सभी 11 जिलों से कुल 17 हजार से ज्यादा नमूने लिए गए थे। सर्वे के जरिये यह पता लगाया जाता है कि इस समय कितने फीसदी लोगों में संक्रमण के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है। इससे दिल्ली में कोरोना की स्थिति का विस्तारपूर्वक विश्लेषण किया जा सकेगा। 
 

Related Posts