YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

फिलीपीन्स में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत

 फिलीपीन्स में 6.3 तीव्रता के भूकंप ने मचाई तबाही, 11 लोगों की मौत

फिलिपीन्स में आए जबर्दस्त भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। भूकंप की वजह से इमारतें हिलने लगीं और लोग अपनी जान बचाने के लिए उन भवनों से निकल कर बाहर भागे। आपात घंटी बजने के बाद लोग कार्यालयों से निकलकर सड़कों पर आ गए।  भूकंप से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है।
क्लार्क एयरपोर्ट के अलावा 2 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। स्थानीय भूगर्भविज्ञानियों के अनुसार इस भूकंप का केंद्र मनीला से करीब 100 किलोमीटर दूर काजिल्लेजोस में था। अमेरिकी भूगर्भ विज्ञान सर्वेक्षणने इसकी तीव्रता 6.3 बताई है और यह भूकंप 40 किलोमीटर गहराई से उठा था। अधिकारियों ने कहा कि को आशंका है कि राजधानी मनीला के उत्तर-पश्चिम में पंपपांगा प्रांत में एक इमारत ढह गई है, जिसके मलबे के नीचे दर्जनों लोग फंसे हुए हैं।  यह प्रांत सबसे अधिक भूकंप  प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। इसके गवर्नर लीलिया पिनेडा ने बताया कि वहां 20 लोग घायल हुए हैं।

Related Posts