यह तो सभी जानते हैं कि कंगना रानौत सभी से पंगे लेती रहती हैं और ऐसे-ऐसे बयान देती हैं कि विवाद खड़े हो जाते हैं। ऐसे में यदि कोई यह कहे कि वो पर्सनली कंगना से माफी मांगना चाहती हैं तो हैरानी होनी ही चाहिए। दरअसल झांसी की रानी लक्ष्मीबाई पर बनी फिल्म ''मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'' को लेकर कंगना कुछ ज्यादा ही उत्साहित दिखीं लेकिन जिस तरह से बॉलीवुड की तरफ से फिल्म को नजरअंदाज किया गया, उससे वो नाराज भी हो गईं। यह वजह है कि अब वो फिल्मी दुनिया की तमाम हस्तियों पर निशाना साध रही हैं। कंगना पूछ रही हैं कि आखिर मणिकर्णिका को लेकर इतनी चुप्पी क्यों है? इसी के साथ कंगना ने आलिया भट्ट और आमिर खान का नाम लेते हुए उन पर जबरदस्त हमला बोला था, जिसके बाद यह समझा जा रहा था कि इसकी प्रतिक्रिया में ये सेलेब्स कुछ ज्यादा बोलेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बल्कि कंगना की नाराजगी पर आलिया भट्ट का रिएक्शन बहुत ही कूल अंदाज में आया है। एक बातचीत के दौरान आलिया ने कहा कि यदि कंगना उनसे नाराज हैं तो वे पर्सनली उनसे माफी मांगेंगी। इसके साथ ही आलिया ने जो कहा उससे तो सभी लाजवाब हो जाएं। दरअसल आलिया का कहना था कि 'मुझे तो यह नहीं लगता कि कंगना मुझे नापसंद करती हैं। मुझे यह भी नहीं लगता कि मैंने जानबूझकर उन्हें अपसेट किया होगा। अगर मुझसे जाने-अनजाने ऐसा हुआ है तो मैं उनसे निजी तौर पर माफी मांगूंगी।' यहां आपको बतला दें कि आलिया अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी बीच जब उनसे कंगना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर सभी को चुप कर दिया। आलिया ने कंगना की तारीफ में दो शब्द भी कहे, 'मैंने तो हमेशा ही यह कहा है कि बतौर अभिनेत्री और इंसान के तौर पर मैं उन्हें बेहद पसंद करती हूं। वो बेबाक हैं, इस रास्ते को चुनना बहुत हिम्मत का काम है।' इस प्रकार आलिया का यह अपनापन ही है जो कि वो कंगना से माफी मांगने की बात यूं सार्वजनिक तौर पर कह रही हैं, वर्ना किसी को क्या परवाह कि कौन क्या कह रहा है।
एंटरटेनमेंट
आलिया क्यों मांगना चाहती हैं कंगना से माफी?