बॉलीवुड के शानदार हीरो आमिर खान अब ऐसा लगता है कि ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की नाकामयाबी के दंश से खुद को बाहर निकाल लाए हैं। यही वजह है कि एक तरफ जहां आमिर लाल सिंह चडढा की तैयारियों में व्यस्त हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका एक वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है, वह इस बात का सुबूत है कि अब वो आगे कुछ नया करने की तैयारी में है। दरअसल आमिर का एक वीडियो वायरल हुआ है जो कि एक फ्लाइट के अंदर इकॉनमी क्लास का बताया जा रहा है। इस फ्लाट में बैठे दिख रहे हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। आमिर को अपने बीच पाकर फ्लाइट के पैसेंजर्स भी खासे खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में देख सकते हैं कि आमिर खुशी-खुशी इकॉनमी क्लास में बैठे हैं वहीं दूसरी तरफ आमिर को पास पाकर पैसेंजर्स भी खासे खुश हैं। आमिर की इस विनम्रता की सोशल मीडिया तारीफ हो रही है। आमिर को उनके फैंस असली हीरो करार दे रहे हैं। उनकी सादगी सभी को लुभा रही है। जहां तक आमिर की फिल्मों का सवाल है तो विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग के बावजूद बुरी तरह पिट गई, जिसके बाद तरह-तरह के सवाल किए गए, लेकिन इसकी पूरी जिम्मेदारी आमिर ने अपने ऊपर ले ली। इस फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ, फातिमा सना शेख ने मुख्य भूमिका निभाई। अब मौजूदा वक्त में आमिर अपने अगले प्रोजेक्ट 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर व्यस्त हो गए हैं। यह फिल्म साल 1994 की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म फ़ॉरेस्ट गंप की रीमेक है। फ़ॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था, जबकि लाल सिंह चड्ढा में आमिर मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। सूत्रों की मानें तो यह फिल्म 2020 तक रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट
आमिर की अदा पर फिदा हुए फ्लाइट पैसेंजर्स