वॉलीवुड में ही नहीं बल्कि अब तो आमतौर पर यह कहा जाने लगा है कि रणवीर सिंह जो करें सब थोड़ा है। यह बात उन पर इसलिए भी फिट बैठती है, क्योंकि वो जो करते हैं वह दिखावा कम और दिल से किया गया काम ज्यादा होता है। ऐसा ही एक नजारा पिछले दिनों एक शादी फंक्शन के दौरान देखने को मिला। दरअसल रणवीर और दीपिका पादुकोण मुंबई में हो रहे एक शादी समारोह में पिछले दिनों शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ब्लैक अटायर में हैंडसम नजर आ रहे थे तो वहीं दीपिका व्हाइट एंड रेड फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। इस शादी समारोह की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में रणवीर सिंह, हसबैंड गोल सेट करते नजर आए। तस्वीर में देखा जा सकता है कि रणवीर ने अपने हाथों में लेडीज सैंडिल ले रखी हैं। यह हाई हील्स वाली सैंडिल पत्नी दीपिका पादुकोण की बताई जाती हैं, जिन्हें उन्होंने अपने हाथों में लिया हुआ है। वहां रणवीर हाथों में सैंडिल थामे हुए हैं यहां दीपिका मेहमानों से मिलने में बिजी नजर आ रही हैं। रणवीर के हाथों में सैंडिल वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है और लोगों ने भी तरह-तरह के कॉमेंट्स करके इस मूवमेंट का लुत्फ उठाया है। यहां आपको याद दिला दें कि इससे पहले सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा की तस्वीरें वायरल हुईं थीं, जिसमें वो अपनी पत्नी के जूतों के बंध बांधते नजर आए थे। इसलिए कहा जा रहा है कि कहीं बॉलीवुड में यह ट्रेंड तो नहीं चल गया है कि कौन हीरो अपनी पत्नी के जूते-चप्पलों का कितना ध्यान रख सकता है?
एंटरटेनमेंट
रणवीर सिंह ने जब हाथ में उठा ली सैंडल