फिल्म 'सूर्यवंशी' में लीड रोल में अक्षय कुमार और केटरीना कैफ हैं। अभी तक यह कन्फर्म नहीं था कि उनके अपोजिट लीडिंग लेडी कौन होंगी। अब यह साफ हो गया है कि इस फिल्म में अक्षय के ऑपोजिट लंबे समय बाद कटरीना कैफ दिखाई देंगी। फिल्म के प्रड्यूसर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर यह कन्फर्म कर दिया है। करण ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी दिखाई दे रहे हैं। फोटो में कटरीना लाल रंग के फ्लोरल टॉप और डेनिम में दिख रही हैं। करण ने फोटो के साथ लिखा, 'सूर्यवंशी गर्ल कटरीना का स्वागत है। फिल्म 2020 की ईद पर रिलीज होगी।' जबकि अक्षय ने लिखा, 'हमारी पुलिस की दुनिया में स्वागत है कटरीना, हमारी सूर्यवंशी गर्ल।' वैसे ऐसी खबरें पहले से सामने आ रही थीं कि कटरीना इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं। उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में कटरीना और अक्षय इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। बता दें कि रोहित इससे पहले 'सिंघम', 'सिंघम रिटर्न' और 'सिंबा' जैसी सुपरहिट कॉप ड्रामा फिल्में दे चुके हैं। अक्षय की पिछली फिल्म 'केसरी' रिलीज हुई थी जबकि कटरीना शाहरुख के साथ 'जीरो' में नजर आई थीं। अब 10 साल बाद एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर देखना दिलचस्प होगा। पिछले काफी दिनों से रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 'सूर्यवंशी' चर्चा में है।
एंटरटेनमेंट
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही 'सूर्यवंशी' चर्चा में -अक्षय और केटरीना होंगे लीड रो में