बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाकरी और सचिन जोशी स्टारर फिल्म अमावस रिलीज की जा चुकी है। इस फिल्म की कहानी हॉरर ड्रामा पर आधारित है। इसलिए देखना होगा कि लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाकर रहने वाली नरगिस फाकरी इस फिल्म में कुछ बेहतर कर पाती हैं या नहीं, क्योंकि सभी की नजरें उनके अभिनय पर ही टिकी होंगी। वैसे आपको बतला दें कि इस फिल्म के रिलीज से पहले इसकी चर्चा उस स्तर पर नहीं हो पाई है जैसी कि होनी चाहिए थी, लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस के जानकार कह रहे हैं कि चूंकि कोई बड़ी फिल्म इसके साथ रिलीज नहीं हुई है इसलिए दर्शकों से इसे अच्छा रिस्पॉंस मिलेगा। इस हॉरर फिल्म का निर्देशन भूषण पटेल ने किया है। पिछले दिनों निर्देशक भूषण ने कहा था कि उन्हें फिल्म की कहानी से ज्यादा फिल्म की स्टार कास्ट से उम्मीदें हैं, क्योंकि उन्होंने बहुत मेहनत की है और बेहतर से बेहतर देने की कोशिश की है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान यहां तक कहा था कि नगरगिस फाकरी और सचिन जोशी की कास्टिंग और हॉरर फैंस को जरुर ही पसंद आएगा। बहरहाल अब फिल्म पर्दे पर आ चुकी है तो देखना होगा कि रिलीज के साथ ही हॉलीडे तक यह क्या कमाल करके दिखाती है।
एंटरटेनमेंट
नरगिस फाकरी की हॉरर फिल्म अमावस से वापसी