मुंबई । अभिनेता सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट आने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान आया है।परमबीर सिंह का कहना है कि अपने इंट्रेस्ट साधने के लिए लोग उनकी रिपोर्ट पर उंगली उठा रहे थे। दरअसल एम्स फरेंसिक टीम ने मर्डर से इनकार कर दिया है। इस पर सुशांत की बहन, उनके वकील, रिया चक्रवर्ती के वकील सहित कई लोगों की प्रतिक्रिया आई हैं। अब मुंबई पुलिस कश्मिनर परमबीर सिंह का कहना है कि बिना जाने कुछ लोग उनकी जांच पर उंगली उठा रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, परमबीर सिंह का कहना है, हमारी जांच के बारे में कुछ भी जाने बिना, हमारी रिपोर्ट देखे बिना कुछ लोग ने अपने स्वार्थ के लिए हमारी रिपोर्ट की आलोचना की।एम्स की रिपोर्ट के बाद हम सही साबित हुए। इससे पहले बांद्रा के एक पुलिस अफसर जो जांच का हिस्सा थे उन्होंने बताया था,कई कहानी और कयास चल रहे थे लेकिन एम्स की रिपोर्ट हमारी जांच को सपोर्ट करती है साथ ही कूपर अस्पताल के 5 डॉक्टर्स की ऑटोप्सी को भी। वहीं सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने संदेश पोस्ट किया था कि अब सीबीआई से पूरी उम्मीद है। उन्होंने लिखा था, विश्वास की परीक्षा तब होती है जब कठिन वक्त पर आप बिना डगमगाए खड़े रहें।
रीजनल वेस्ट
सुशांत केस में एम्स की रिपोर्ट पर बोले मुंबई पुलिस कमिश्नर, रिपोर्ट के बाद हम सही साबित हुए